देश-विदेशभोपालसिंगरौली

Singrauli News – जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत गोष्ठी, रैली, एवं लोक गीतो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु किया जा रहा है जागरूक

By सोनू विश्वकर्मा 

सिंगरौली 7 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश के नेतृत्व में जिलें भर में जल गंगा सर्वधन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन एवं मप्र जन अभियान परिषद् द्वारा ग्राम पंचायत बरका जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया।

ग्राम पंचायत बरका में-

ओपी द्विवेदी कार्यपालन यंत्री सरपंच एवं सचिव महकम सिंह व सुग्रीव सिंह पी सी ओ आजीविका मिशन के समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन सभी के उपस्थिति में स्व. श्री राम प्रताप जन कल्याण समिति समिति एवं माता सुमित्रा देवी समिति के कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा जल संरक्षण हेतु संगोष्ठी बैठक रैली, गीत संगीत तथा रैली का कार्यक्रम करते हुए जल बचाने हेतु सभी के साथ शपथ भी लिया गया।

वही शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय चारगोड़ा में बैठक आयोजित की गई-

जिसमें उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं सभी के उपस्थिति में म.प्र.जन अभियान परिषद् से नर्मदा सेवा समिति के द्वारा जल संरक्षण हेतु संगोष्ठी बैठक, निबंध प्रतियोगिता, गीत संगीत तथा रैली कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई तथा जल बचाने हेतु सभी के साथ शपथ लिने के साथ अभियान में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड देवसर के ही ग्राम पंचायत इटार के सेमरानदी में जन अभियान परिषद द्वारा साफ सफाई कार्यक्रम कराया गया जिसमें नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी छात्र परामर्शदाता तथा विकासखंड उपस्थित रहे जिसमें प्रभुदयाल दाहिया, विवेकानंद द्विवेदी, द्वारिका प्रसाद कुशवाहा, बीरेंद्र शुक्ला, रेखा साहू, गणेश द्विवेदी, मुख्तार अहमद ,पुष्पराज पाठक सुरेंद्र कुशवाहा, विपिन द्विवेदी अनिल कुमार कुशवाहा, राज राम सोनी, राजेश रावत, अरविंद रावत ,अंकित रावत ,मोहित रावत तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *