जम्मू कश्मीरदेश-विदेश
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोली बरसाते वक्त बोला आतंकी, तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है
पहलगाम के आतंकी हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया है वो बेहद परेशान करने वाला और डराने वाला है.

By लाले विश्वकर्मा
पहलगाम के आतंकी हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया है वो बेहद परेशान करने वाला और डराने वाला है. महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने आजतक से कहा कि, ‘आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे. उन्होंने बताया, ‘हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना सामने आई है.
चश्मदीदों के मुताबिक हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों से नाम पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और फिर उन पर फायरिंग कर दी. इस दुर्दांत घटना में 26 लोगों की मौत की बात कही जा रही है तो वहीं 20 से अधिक घायल हुए हैं. सामने आया है कि आतंकियों ने पर्यटकों से कहा कि ‘तुम लोगों ने मोदी को सिर चढ़ा रखा है.’