मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli Breking News सिंगरौली ब्रैकिंग अदानी कंपनी के ऐश डैम में जेसीबी से दबकर श्रमिक अली अख्तर की मौत
सिंगरौली /बंधौरा चौकी क्षेत्र के खैराही डैम में एक व्यक्ति की मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी वाहन ने उसे व्यक्ति के ऊपर बालू डंप कर दिया जिस रेत से दबने से उसकी मौत

By राज कुमार कुशवाहा
सिंगरौली /बंधौरा चौकी क्षेत्र के खैराही डैम में एक व्यक्ति की मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी वाहन ने उसे व्यक्ति के ऊपर बालू डंप कर दिया जिस रेत से दबने से उसकी मौत हो गई घटनास्थल पर पहुंचे माडा थाना प्रभारी एवं सरई पुलिस जांच में जुटी पूरी टीम
परिजनों ने बिना सुरक्षा के काम,करने का
कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन को मनमानी के लिये दिया है खुली छूट ,सुरक्षा को ताक पर कार्य कर रही कंपनी खैराही गांव के ही रहने वाले थे मृतक अली अख्तर