उत्तर प्रदेशदेश-विदेशमध्य प्रदेश

जयमाला के बाद दुल्हन ने दिया चौंकाने वाला बयान दूल्हे को थमा दिया बच्चा, रिश्तेदार रह गए हैरान

शादी को हमारे समाज में सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है. भारत में जब भी किसी जोड़े की शादी होती है, लोग जल्द ही उनसे संतान की उम्मीद करने लगते हैं

By जिला कार्यालय 

शादी को हमारे समाज में सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है. भारत में जब भी किसी जोड़े की शादी होती है, लोग जल्द ही उनसे संतान की उम्मीद करने लगते हैं. मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जयमाला डालते ही दूल्हा अचानक पिता बन गया.

यह भी पढ़ें :-  Singrauli News नगर निगम में ठप विकास, कमिश्नर दया किशन शर्मा के कार्यकाल पर उठ रहे सवाल

दरअसल, शादी की रस्मों के दौरान जब दूल्हे ने दुल्हन को जयमाला पहनाई,

तभी दुल्हन ने स्टेज पर ही उसे एक छोटा बच्चा सौंप दिया. यह सीन देखकर सभी हैरान रह गए. बताया गया कि यह दुल्हन की दूसरी शादी थी और वह पहले से एक बच्चे की मां थी, जिसने अपने पहले पति के निधन के बाद दोबारा विवाह किया

लोगों ने बरसाया आशीर्वाद

इस खास मौके पर कई मेहमान नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे. आमतौर पर भारत में किसी महिला के लिए दूसरी शादी करना आसान नहीं होता, खासकर तब जब वह एक बच्चे की मां हो. लेकिन इस दूल्हे ने उस महिला को अपनाकर उसके जीवन में नया उजाला ला दिया, जिसके फैसले को सभी सराह रहे हैं.

हालांकि, गूंज सिंगरौली की इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

दूल्हे और दुल्हन की जोड़ी को लोगों ने खुले दिल से सराहा.एक यूजर ने लिखा कि अब यह बच्चा कह सकेगा कि उसने अपनी मां की शादी देखी है. वहीं, कई लोगों ने दूल्हे की हिम्मत को सलाम किया और कहा कि किसी और के बच्चे को अपनाना आसान नहीं होता, यह सच में दिल वाला काम है.

यह भी पढ़ें :-  Singrauli News – कप्तान साहब सरई थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं का आतंक: अवैध कारोबार पर पुलिस की अनदेखी

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *