मध्य प्रदेशसिंगरौली

जिले के पेट्रोल पम्पो की आकस्मिक जॉच हेतु कलेक्टर ने अनुभागवार दल किया गठित

सिंगरौली आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार प्रदेश मे कतिपय स्थानो पर पानी मिश्रित डीजल प्रदाय किये जाने की घटना प्रकाश में आई है जो अत्यन्त खेदजनक है

By नीरज वर्मा

सिंगरौली आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार प्रदेश मे कतिपय स्थानो पर पानी मिश्रित डीजल प्रदाय किये जाने की घटना प्रकाश में आई है जो अत्यन्त खेदजनक है। उक्त के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा जिले के पेट्रॉल पंपो के भूमिगत टेंको मे पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किये जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता पेट्रोल पंपो पर आवश्यक नागरिक सेवाओ

जैसे- निःशुल्क

हवा पेयजल, महिला एवं पुरषो के लिए पृथक पृथक शौचालय की उपलब्धता तथा पेट्रॉल पंप के शौचालयो की सफाई व्यवस्था हेतु जिले में संचालित डीजल एवं पेट्रोल पम्पो की जॉच हेतु अनुविभाग स्तरीय जाँच दल का गठन कर संबंधित विंदुओ की जॉच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर द्वारा उपखण्ड अंतर्गत

उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली के नेतृत्व में गठित जॉच दल में तहसीलदार नगर एवं ग्रामीण सिंगरौली,नापतौल निरीक्षक सिंगरौली, सेल्स आफिसर आईओसीएल,बीपीसीएल,एचसीपीएल को शामिल किया गया है। उपखण्ड देवसर के लिए उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश सिंह के अगुवाई में गठित जॉच दल में तहसीलदार देवसर, सरई,नाप तौल निरीक्षक देवसर, सेल्स आफिसर आईओसीएल,बीपीसीएल,एचसीपीएल को शामिल किया गया है।

उपखण्ड चितरंगी में

जॉच दल उपखण्ड अधिकारी चितरंगी सुरेश जाधव के नेतृत्व में गठित कर तहसीलदार चितरंगी,नाप तौल निरीक्षक चितरंगी, सेल्स आफिसर आईओसीएल,बीपीसीएल,एचसीपीएल को शामिल किया गया है।

उपखण्ड माड़ा मे

उपखण्ड माड़ा राजेश शुक्ला के अगुवाई में गठित कर तहसीलदार माड़ा, नाप तौल निरीक्षक माड़ा सहित सेल्स आफिसर आईओसीएल,बीपीसीएल,एचसीपीएल को शामिल करते हुये निर्देशित किया गया है कि उपरोक्तानुसार जाँच दल कार्यक्षेत्र अन्तर्गत समस्त पेट्रोल पंपो का 3 दिवस मे जॉच पूरी कर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *