मध्य प्रदेशसिंगरौली

इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिंगरौली के अमन व खुशी शुक्ला ने प्रथम स्थान लाकर जीते 2 गोल्ड मेडल

(स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन) इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 बीते दिनों 18 अगस्त से 21 अगस्त तक स्थान रंगशाला स्टेडियम पोरखा

तृतीय- एमजीएडीएफ (स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन) इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 बीते दिनों 18 अगस्त से 21 अगस्त तक स्थान रंगशाला स्टेडियम पोरखा, नेपाल में आयोजित की गई जिसमें कई राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिवी, कत्राटक, पंजाब के प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे जिसमें गेम्स में चेस, शतरंज, बैडमिंटन योगा वालीबाल जुये फुटबॉल फुटसेल एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग शामिल थे।

बता दे कि सबसे हर्ष, खुशी गर्व की बात यह है कि भारत देश मध्य प्रदेश से नेपाल में प्रतिनिधित्व करने एवं शामिल होकर ऊर्जाधानी, जिला सिंगरौली जिले से योगा गेम्स में पत्रकार संतोष शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला एवं बेटी खुशी शुक्ला पहुंचकर भारत देश के आन बान और शान तिरंगे को लहरा कर प्रथम स्थान लाकर दो गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र प्राप्त कर भारत देश मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का नाम रौशन किए है।

वहीं आगे बता दे कि भारत देश गेम्स शतरंज में दो गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में दो गोल्ड मेडल वालीबाल में द्वितीय स्थान लाकर दो सिल्वर गोल्ड मेडल, जुडो में गोल्ड मेडल, फुटबॉल में गोल्ड मेडल, फुटसेल में गोल्ड मेडल, योगा में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल, बॉक्सिंग में चार गोल्ड मेडल, एथेलेटिक्स में एक गोल्ड, एक सिल्वर प्राप्त कर प्रतिभागी भारत देश का नाम रौशन किए है। वही गेम्स दौड़ प्रतियोगिता में दिल्ली रामचंद्र कुमार के बेटे अमित कुमार ने नेपाल को सौ मीटर दौड़ में हराया। एथेलेटिक्स में उत्तर

प्रदेश गोविंद माधव के बेटे वंश माधव ने नेपाल की 1500 मीटर से हराकर द्वितीय स्थान किए योगा में मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली से पत्रकार संतोष शुक्ला के बेटे अमन शुक्ला एवं बेटी खुशी शुक्ला ने नेपाल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किए बॉक्सिंग में हरियाणा बलराज के बेटे शानिश कुमार ने नेपाल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किए।

वही चतुर्थ एसजीएडीएफ (स्कूल गेम्स एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन इंडो दुबई इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 स्थान एमिटी यूनिवर्सिटी दुबई में 24 सितम्बर से 27 सितम्बर को आयोजित होगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप गेम्स में शामिल हुए ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले के पत्रकार संतोष शुक्ला के बेटे अमन, खुशी शुक्ला ने योगा गेम्स में प्रथम स्थान लाकर दो गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र प्राप्त करने को खुशी जिलेवासियों एवं योगाचार्यों पत्रकारों ब्राह्मण समाज परिवारजनों को प्राप्त हुई तो खुशी की लहर फैल गई और लोगो ने सोशल मीडिया, फोन कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए तथा जल्द ही सिंगरौली आगमन, स्वागत करने का इंतजार कर

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *