मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: पत्नी की प्रेमी के साथ शादी कराने हेतु पति ने कोतवाली में लगाई गुहार

कहा-चार बच्चों की मां का दूसरे व्यक्ति के साथ है अवैध सबंध, पति के साथ करती है मारपीट

सिंगरौली। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां अपने प्रेमी से खुलेआम मिलने-जुलने लगी, पति के विरोध पर वह पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देती है। परेशान पति ने आखिरकार कोतवाली पहुंचकर पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने की अर्जी दी है।

पीड़ित पति ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी का उत्तर प्रदेश निवासी राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है। जब वह ड्यूटी पर जाता है तो राजेश घर पहुंच जाता है। कई बार समझाने के बाद भी पत्नी अपने रिश्ते से पीछे हटने को तैयार नहीं है। विरोध करने पर दोनों मिलकर उसे और बच्चों को धमकाते हैं। पति ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2008 में सोनभद्र (उ.प्र.) में हुई थी। उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बड़े बेटे की उम्र 16 वर्ष, बेटी 14 साल और दो जुड़वां बेटियां 11 साल की हैं।

पति का कहना है कि करीब 10 साल पहले वह पत्नी को लेकर बैढ़न आया और निजी पावर प्लांट में काम करने लगा। करीब 4 साल पहले पत्नी के संबंधों का पता चला। विरोध करने पर पत्नी उससे झगड़ने लगी और बच्चों तक को धमकाने लगी। पति ने बताया कि हाल ही में उसके बेटे ने फोन कर बताया कि राजेश मां के साथ घर में था और दोनों एक साथ सोए थे। आपत्ति जताने पर राजेश ने बेटे के साथ मारपीट भी की। इसके बाद पत्नी और राजेश घर छोड़कर चले गए। जब पति ने रास्ते में रोका तो पत्नी उल्टा उस पर ही चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया।

कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि पति ने आवेदन दिया है। पत्नी और उसका प्रेमी दोनों ही बालिग हैं। मामले की जांच की जा रही है और जो भी विधिसंगत कार्रवाई होगी, की जाएगी।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *