मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – नौवीं का छात्र विद्यालय से गायब सीएम राइज विद्यालय कर्थुआ का मामला ,परिजनों ने शिक्षकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के  ऊपर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है

सिंगरौली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्थुआ में अध्यनरत एक नवमी कक्षा का छात्र विद्यालय से गायब हो गया है परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के  ऊपर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है इस मामले की सूचना चितरंगी थाने में दर्ज कर दी गई है लेकिन अभी तक छात्र को खोजने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया जा रहा है,

जानकारी के अनुसार शिवशरण साहू पिता रामभजन साहू ग्राम पराई टोला का लड़का लालबहादुर साहू सी एम राइज विद्यालय कर्थुआ में  हर रोज की तरह दिनांक 19.09.2025 को समय करीब 09.00 बजे दिन पढ़ने गया था जो शाम तक वापस घर नहीं आया तब , बच्चे छात्र के अभिभावकों ने स्कूल में जाकर पता किया तो पता चला की लड़का लालबहादुर साहू उम्र 15 वर्ष का स्कूल में अखिलेश यादव से झगडा हुआ था जो समय करीबन 2 बजे दिन स्कूल से कहीं चला गया जो वापस  नहीं आया है तब गाँव व रिस्तेदारी में पता तलाश करने किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला जिसकी हुलिया रंग गोरा, बदन एकहरा, कद 4 फीट 7 इंच, बदन में सफेद शर्ट, काला पेंट  पहना है देहाती एवं हिन्दी भाषा बोलता है,

छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि मुझे शक है कि मेरा लड़का लालबहादुर साहू को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। हालांकि यह भी आरोप लगाया गया कि छात्र का तीन दिन से लगातार उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थित किया गया है जबकि संबंधित छात्र पिछले लगातार तीन दिनों तक विद्यालय में गया है और उसके अन्य कच्छा के छात्र भी बता रहे हैं कि छात्र विद्यालय आता था जिस दिन गुम हुआ है उस दिन भी विद्यालय में गया था और विद्यालय के कुछ छात्रों से विवाद हुआ उसके बाद से गायब है यह भी बताया गया है जिस छात्र से उसका विवाद हुआ है वह प्राचार्य कुलदीप यादव के पड़ोस का लड़का है , तथा विवाद करने वाले छात्र व उसके अभिभावकों से प्राचार्य कोई पूछताछ नहीं कर रहे हैं इस वजह से अभिभावक विद्यालय प्रबंधन पर भी संदेह कर रहे हैं।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *