जम्मू कश्मीरदेश-विदेशपहलगाम में हुए आतंकी हमले

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दुनिया के सामने खोल दी पाकिस्‍तान की पोल

भारत ने पाकिस्‍तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें

By कार्यालय 

भारत ने पाकिस्‍तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. भारत की ओर से पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक किया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं.भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है.ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की ओर से जो प्रेस ब्रीफ‍िंग दी गई,

यह भी देखे :- पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल के साथ की बैठक सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा

उसमें दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं.

इसमें एक का नाम सोफ‍िया कुरैशी है, तो दूसरे का नाम व्योमिका सिंह. सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, वहीं व्योमिका सिंह इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर. आइए आपको सोफ‍िया कुरैशी के बारे में बताते हैं. सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1981 में वडोदरा, गुजरात में हुआ. उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है.कई रिपोर्टस में बताया गया कि सोफ‍िया के दादा भी सेना में थे और उनके पिता ने भी कुछ वर्षों तक सेना में धार्मिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दीं. एक अन्‍य रिपोर्ट में बताया गया है कि सोफ‍िया की शादी मैकेनाइज़्ड इन्फेंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुआ है और उनका एक बेटा समीर कुरैशी है.

भारतीय सेना में सोफिया की एंट्री

1999 में हुई.उन्‍होंने 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया.इसके बाद सोफ‍िया ने सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया.वर्ष 2006 में सोफ‍िया ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी. वह 2010 से शांति स्थापना अभियानों से जुड़ी रही हैं.पंजाब सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उनकी सेवा के लिए उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C)का प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है.उत्तर-पूर्व भारत में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सिग्नल ऑफिसर इन चीफ (SO-in-C) का प्रशंसा पत्र भी मिला था.उन्हें फोर्स कमांडर की सराहना भी मिली

यह भी देखे :- Singrauli News -ब्रेकिंग न्यूज़: सिंगरौली में ऑटो और हाईवा की टक्कर, 10 लोग जख्मी

 

यह भी देखे :- सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल दसवीं में टॉपर, 500 में से 500 नंबर प्राप्त कर प्रदेश में अपना परचम लहराया

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *