मध्य प्रदेश

एमपी में बड़े बदलाव: वित्त विभाग ने किए अधिकारियों के तबादले पदस्थापना आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

By लाले विश्वकर्मा 

मध्य प्रदेश में 1 मई से तबादलों से बैन हट गया है, अब सभी विभाग अपने यहाँ पसद्थ कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये तबादले 1 मई से 30 मई के बीच ही हो सकेंगे, इस बीच अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है।

वित्त विभाग में अफसरों के तबादले 

वित्त विभाग ने एक तबादला सूची जारी कर 7 अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया है, इन अधिकारियों में संभागीय संयुक्त संचालक , अपर संचालक, संयुक्त संचालक, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी के नाम शामिल हैं।

 एमपी वित्त विभाग ने किये अधिकारियों के तबादले, पदस्थापना आदेश जारी, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलिसला जारी है इसी क्रम में वित्त विभाग ने अपने अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये है, वित्त विभाग की तबादला सूची में 7 अधिकारियों के नाम शामिल हैं ।

Transfer News : मध्य प्रदेश में

1 मई से तबादलों से बैन हट गया है, अब सभी विभाग अपने यहाँ पसद्थ कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये तबादले 1 मई से 30 मई के बीच ही हो सकेंगे, इस बीच अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है।

वित्त विभाग में अफसरों के तबादले 

वित्त विभाग ने एक तबादला सूची जारी कर 7 अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया है, इन अधिकारियों में संभागीय संयुक्त संचालक , अपर संचालक, संयुक्त संचालक, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी के नाम शामिल हैं।

इन 7 अधिकारियों के किये तबादले 

लक्ष्मीनारायण सुमन संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर को अपर संचालक (वित्त) कार्या. प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भोपाल भेजा।

ये भी पढ़ें 

Singrauli Breking News सिंगरौली ब्रैकिंग अदानी कंपनी के ऐश डैम में जेसीबी से दबकर श्रमिक अली अख्तर की मौत

 

सरकारी दामाद की एक बात ने तोड़ दिया रिश्ता सगाई के बाद ससुर से हुई थी बात अब नहीं होगी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

दिलीप वर्मा, अपर संचालक संचालनालय पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा भोपाल को अपर संचालक (वित्त) आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर भेजा।अश्वनी कुमार परिहार, संयुक्त संचालक संचालनालय एकीकृत बाल एवं महिला बाल विकास भोपाल को वित्त नियंत्रक सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, रायसेन पदस्थ किया।दिलीप सिसोदिया, वरिष्ठ कोषालय, अधिकारी, हरदा एवं जिला पेंशन अधिकारी (हरदा का अतिरिक्त प्रभार) को संयुक्त संचालक (वित्त)

आयुक्त सह रजिस्ट्रार सहकारी सोसायटी, भोपाल भेजा।

महेन्द्र कुमार उपाध्याय, संयुक्त संचालक संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर को संयुक्त संचालक (वित्त) कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक भोपाल पदस्थ किया।श्रीमती भगवती काग, जिला पेंशन अधिकारी धार को संयुक्त संचालक (वित्त) किसान कल्याण एवं कृषि विकास संचालनालय भोपाल में पदस्थ किया।श्रीमती नेहा कलचुरी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी देवास को संयुक्त संचालक (वित्त) क्षेत्रीय कार्यालय औद्योगिक विकास निगम, इंदौर भेजा इसके अतिरिक्त शासन ने राजेश कुमार वाजपेयी, महाप्रबंधक वित्त मार्कफेड भोपाल को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया।

ये भी पढ़ें 

Maruti Brezza 2025 का धमाकेदार लॉन्च 38kmpl माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में सबसे पावरफुल एसयूवी का जलवा और फीचर्स डिटेल्स में

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *