भोपालमध्य प्रदेश

सरकारी दामाद की एक बात ने तोड़ दिया रिश्ता सगाई के बाद ससुर से हुई थी बात अब नहीं होगी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में कई सालों से दहेज़ प्रथा खत्म करने की कोशिश की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है

By लाले विश्वकर्मा 

भारत में कई सालों से दहेज़ प्रथा खत्म करने की कोशिश की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि दहेज़ गलत बात है. ना तो दहेज़ लेना चाहिए ना ही देना चाहिए. बावजूद इसके धड़ल्ले से दहेज़ लिया भी जाता है और लोग मज़बूरी में या शो ऑफ में दहेज़ दे भी रहे हैं. इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक शॉकिंग मामला सामने आया है.

यहां एक सरकारी स्कूल के टीचर ने अपनी सगाई के बाद ससुराल वालों से दहेज़ की मांग कर दी, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया.

मामला जबलपुर के संस्कारधानी से सामने आया है. यहां एक सगाई समारोह में अचानक हंगामा मच गया. पता चला कि सरकारी स्कूल के टीचर ने लड़की को अंगूठी पहनने के बाद अपने ससुर से ग्यारह लाख कैश और एक कार की डिमांड कर दी. जब उसकी डिमांड पूरी नहीं की जा सकी, तो शख्स ने शादी से पांच दिन पहले रिश्ता रोड दिया. इसके बाद लड़के को मनाने गए लड़कीवालों को भी घर से निकाल दिया. ऐसे में अब लड़की पक्ष ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

धूमधाम से की थी बेटी की सगाई

मामला गोहलपुर के त्रिमूर्ति नगर का है. यहां कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली ेज युवती की शादी शैलेन्द्र झारिया से तय हुई थी. 27 अप्रैल को सगाई की रस्म हुई थी. इस दौरान लड़की वालों की तरफ से दो लाख कैश और जेवर चढ़ाए गए थे. शादी की डेट छह मई की थी. लेकिन सगाई के बाद लड़के वालों ने ग्यारह लाख कैश और एक कार की डिमांड कर दी. जब लड़की वाले डिमांड पूरी नहीं कर पाए तो शादी से पांच दिन पहले लड़के वालों ने शादी कैंसिल कर दी.

पुलिस में की शिकायत

शादी से पांच दिन पहले रिश्ता तोड़ने की वजह से लड़की वाले पुलिस के पास पहुंचे. उनका कहना है कि शादी की तैयारियों में काफी पैसा खर्च हो चुका है. लड़के वाले दहेज़ के लिए प्रेशर दे रहे हैं. डिमांड पूरी ना होने पर शादी कैंसिल कर दी गई. लड़की वालों ने बताया कि लड़के का कहना है कि वो छह मई को दूसरी लड़की से शादी करेगा. ऐसे में लड़की वालों ने लड़के के अलावा नौ लोगों के ऊपर दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 (3) और भारतीय न्याय संहिता 2023, 3 (5) के तहत केस दर्ज करवाया है.

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *