सिंगरौली में डीटीई इंटरनेशनल का घोटाला! निवेशकों का पैसा लेकर कंपनी हुई फरार, बरगवां पुलिस के पास पहुँची शिकायत
सिंगरौली। डीटीई इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन कंपनी ने जिलेभर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश कराकर अचानक रफूचक्कर हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है

सिंगरौली। डीटीई इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन कंपनी ने जिलेभर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये का निवेश कराकर अचानक रफूचक्कर हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी के गायब होने की पुष्टि खुद एक कथित संदेश के जरिए हुई, जिसमें कहा गया है कि “कल से डीटीई भारत से आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगा।”
निवेशकों के साथ धोखाधड़ी
कंपनी द्वारा जारी संदेश में यह तक लिखा गया है कि लोगों की जमा सिक्योरिटी राशि पहले ही उनके नेताओं और लोकल प्रतिनिधियों के खातों में भेज दी गई है। संदेश में निवेशकों से कहा गया कि वे अपनी राशि उन्हीं नेताओं से वापस लें, जिनके माध्यम से उन्होंने कंपनी में पैसा डाला था।
बरगवां पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
कंपनी के फरार होने की खबर मिलते ही कई निवेशक बरगवां थाने पहुँचे और पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक स्तर पर इसे बड़े वित्तीय घोटाले के रूप में देखा जा रहा है।
करोड़ों रुपये की ठगी का अंदेशा
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में जिले के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक करोड़ों रुपये डूबने की आशंका जताई जा रही है। संदेश में कुछ व्यक्तियों के मोबाइल नंबर और कथित लाभ की राशि तक सार्वजनिक की गई है, जिससे यह साफ होता है कि स्थानीय स्तर पर भी कई लोग कंपनी से सीधे जुड़े थे।
निवेशकों में आक्रोश
निवेशकों का कहना है कि “नेताओं और एजेंटों के भरोसे हमने पैसा लगाया था, लेकिन अब सब भाग खड़े हुए हैं।” लोगों ने मांग की है कि पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और जिम्मेदार लोगों की संपत्ति जब्त कर उनकी राशि वापस कराई जाए।