एनएच 39 सड़क निर्माण के धीमी प्रगति पर सांसद ने जताई नाराजगी
कृषि फीडर से अलग कर घरेलू फीडर के माध्यम से आम जन मानस को नियमिति विद्युत कराये उपलंब्धः-सांसद

जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
कृषि फीडर से अलग कर घरेलू फीडर के माध्यम से आम जन मानस को नियमिति विद्युत कराये उपलंब्धः-सांसद
एनएच 39 सड़क निर्माण के धीमी प्रगति पर सांसद ने जताई नाराजगी
सिंगरौली 16 जुलाई 2025/ सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्र के अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, धौहनी विधानसभा के विधायक कुवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली सोनम सिंह, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। तत्पश्चात सांसद डॉ. मिश्र के द्वारा एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुयें संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एनएच में जहा पर कटाव एवं गड्डे हो गए है तत्काल उनका सुधार कराये। तथा जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि दल गठित कर समय सीमा के अंदर कटावा एवं गड्डो का भराव नही करने पर संविदाकार के विरूद्ध कार्यवाही कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कराये। उन्होने सीधी सिंगरौली रेलवे लाईन निर्माण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि सिंगरौली जिले में कार्य प्रारंभ कराये तथा भू अर्जन सहित अन्य समस्या हो वरिष्ठ अधिकारियो से समन्वय बनाकर उनका निराकरण कराये।
सांसद ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि कृषि तथा घरेलू फीडर को अलग लगत कर आम लोगो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये। साथ ही निर्देश दिया गया कि जहा पर ट्रन्सफार्मर, विद्युत केबल क्षतिग्रस्त हो गई तत्काल उनका सुधार कराये। बर्षात के सीजन में आम लोगो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। वही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि बर्षात के मौसम होने वाली मौसमी बिमारियो के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर जल स्त्रोतो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़कावा कराये। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में जीवन रंक्षक दवाओ का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित कराये। उन्होने निर्देश दिए कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में एक्सरे मशीन के लिए टेक्निशियन उपलंब्ध नही आउटसोसिंग के माध्यम से उपलंब्ध कराये ता कि आम जन मानस को इसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहा पर चिकित्साक नर्स नही है वहा पर चिकित्सक एवं नर्सो की पदस्थापना कराये।
सांसद ने पीएचई तथा नल जल योजनाओ की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि निर्धारित गाईड लाईन के तहत नल जल योजनाओं की पाईप लाईन गुणवत्ता के साथ बिछाने का कार्य करे। तथा ऐसे बसाहटे जहा पर पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है निर्धारित अवधि में उन बसहटो में नल के माध्मय से जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। सांसद ने प्रधानमंत्री जन मन योजना की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि योजना के तहत बैगा बसाहटो में स्वीकृत निर्माण कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण कराए। तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजना के लाभा से हितग्राहियो को लाभान्वित कराये। बैठक के दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में संचालित छात्रावासो में निवासरत छात्र छात्राओ की नियमित स्वास्थ्य जॉच कराये साथ ही छात्रावासो के दरवाजे खिड़की क्षतिग्रस्त उनकी तत्काल मरम्मत कराये।क्षमता के अनुसार ही छात्रावासो में छात्रो को प्रवेश दे। उन्होने निर्देश दिए कि ऐसी सड़के जहा पर गड्डो के कारण जल भराव हो गया है उन्हे तत्काल सही कराये साथ ही ऐसे स्थलो पर बोर्ड लगाकर आम लोगो को अवगत कराये यहा पर जल भराव हो गया। या अतिवृष्टि से बाढ़ आने की संभावना है। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रा में दवाओ का पर्याप्त भण्डारण रहे साथ ही यह भी सुनिश्चित करे सभी स्वास्थ्य केन्द्रो एन्टी वेनम की दवा उपलंब्ध रहे। बैठक के दौरान उपस्थित विधायको के द्वारा भी अपने बहूमूल्य सुझाव दिए गए। वही सभी के नव नियुक्त सदस्यो ने अपने अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित सुझाव दिए गए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, एसडीएम सृजन बर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, चितरंगी सिया दुलारी, बैढ़न सहित समिति के सदस्य लालजी शाहू, मधु झा, सुरेन्द्र प्रताप सिह बैस, मोतीलाल प्रजापति, विद्यया सागर तिवारी, सुनीता साकेत, मेघनाथ बैस, बाबू राम जयसवाल, दुलमंती सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।