Singrauli News – बरगवां तहसील कार्यालय में जमीन विवादों के निराकर हेतु राजस्व व पुलिस द्वारा संयुक्त कैंप लगाकर आयोजित की गई जनसुनवाई
सिंगरौली जिले के बरगवां तहसील कार्यालय में 26 जुलाई को भूमि संबंधी विवादों के निराकरण के लिए एक विशेष कैंप लगाकर आयोजित की गई जनसुनवाई

By राज कुमार कुशवाहा
सिंगरौली जिले के बरगवां तहसील कार्यालय में 26 जुलाई को भूमि संबंधी विवादों के निराकरण के लिए एक विशेष कैंप लगाकर आयोजित की गई जनसुनवाई! ग्रामीणों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद, बेदखली के प्रकरण और न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेशों के अनुपालन में आ रही समस्याओं को सुलझाने के उद्देश्य से बरगवां तहसील कार्यालय में आज एक समाधान शिविर लगाया गया।
इस शिविर का आयोजन
बरगवां के तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नागेश्वर प्रसाद पनिका और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश “राका” साहू के नेतृत्व में किया गया। पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे और अपनी भूमि संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
हम सालों से अपनी जमीन को लेकर परेशान थे-
आज अधिकारियों ने सुनवाई की और समाधान भी बताया – इससे बड़ी राहत मिली।” शिविर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण समाधान दिए गए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि समाधान दीर्घकालिक हो। बरगवां क्षेत्र में इस तरह के शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि जनता का भरोसा भी मजबूत होगा