टोयोटा फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जिसका कैलकुलेशन जानकर नहीं होगा यकीन
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार देखने को मिलती हैं,

By News Desk
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार देखने को मिलती हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है. अब हर कोई तो मंहगी गाड़ियां अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि महंगी गाड़ियां खरीदकर कार कंपनियां कितना कमाती है?
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं,
क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जिस पर कंपनी कम तो सरकार ज्यादा पैसे कमा लेती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को लेकर साल 2022 में यूट्यूबर और सीए साहिल जैन ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर के किसी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 39,28,000 रुपये (उस दौरान कीमत) है तो इसमें से कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है.
साहिल जैन के मुताबिक इसमें बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है
. पहला जीएसटी मुआवजा और दूसरा जीएसटी है. गाड़ी पर जीएसी मुआवजा 22 प्रतिशत तो वहीं जीएसटी 28 प्रतिशत है.एक दूसरे उदाहरण में समझें तो अगर Toyota Fortuner के किसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.28 लाख रुपये है तो इसमें करीब 5.72 लाख रुपये का सेस (22 प्रतिशत) और लगभग 7.28 लाख रुपये का जीएसटी (28 प्रतिशत) लगेगा. ऐसे में सरकार को इसमें 13 लाख रुपये देने होते हैं. अब ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसमें रजिस्ट्रेशन फीस और जुड़ जाती और अगल डीजल वेरिएंट है तो ग्रीन टैक्स भी देना होगा. ऐसे में कुल मिलाकर यह राशि 18 लाख रुपये के बराबर हो जाएगी.