Singrauli News – भारी बारिश से लोगों के घरों में घुस गया था पानी, जनपद पंचायत सदस्य रणधीर सिंह की जद्दोजहद से हालात में हुआ सुधार
बीते दिवस सिंगरौली जिले में जमकर बरसात हुई जिससे समूचे जिले में हालात काफी बिगड़े हुए नजर आए

By सोनू विश्वकर्मा
बीते दिवस सिंगरौली जिले में जमकर बरसात हुई जिससे समूचे जिले में हालात काफी बिगड़े हुए नजर आए, हर जगह पुल पुलिया नाली के जाम होने से नजारा विकराल सा रहा वहीं बात करें तो माड़ा थाना अंतर्गत क्षेत्रों की तो यहां मध्य रात्रि से हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार सा कर दिया हर तरफ खेत खलिहान समंदर बन गए थे |
जहां छतौली ग्राम में तो लोगों के घरों में पानी भर गया था और चीख पुकार मच गया जहां कोई उपाय न सूझता देख ग्रामीणों ने हमेशा सुख दुख में खड़े होने वाले जनपद पंचायत सदस्य रणधीर सिंह को फोन के माध्यम से जानकारी दी जिसमें तनिक भी देर न करते हुए रणधीर सिंह मैदान में उतरे लेकिन विकराल स्थिति को देख वे भी अचंभित हो गए जहां उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई और कहा जल्द प्रशासन इसको संज्ञान में ले और मदद को आगे आए
जहां यह पोस्ट जल्द वायरल हुआ और प्रशासन ने इसको संज्ञान में लिया
और एनडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला, जेसीबी मशीन के माध्यम से रोड की कटिंग कराया गया तब जाकर पानी की निकासी हुई और लोगों के घरों से भी पानी बाहर निकला रणधीर सिंह जनपद पंचायत सदस्य के इस मानवीय पहल की समूचे क्षेत्र में सराहना हो रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक मौसम का मिज़ाज बारिश वाला बना ही रहा और बीच में भी बारिश जारी रही लेकिन इन सब के बावजूद भी रणधीर सिंह एवं प्रशासन लोगों को समस्या से निजात दिलाने में जुटा रहा।