सिंगरौली: खेत जा रहे किसान पर भालू का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
झाड़ियों से निकला मौत का साया

सिंगरौली: खेत जा रहे किसान पर भालू का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुलवारी, माड़ा जनपद (सिंगरौली)। जिले के माड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम सुलवारी से रविवार सुबह एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान श्याम लाल शाह (पिता रामा शाह) के रूप में हुई है।
झाड़ियों से निकला मौत का साया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्याम लाल शाह रोज की तरह सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह खेत के पास झाड़ियों से गुज़रे, वहां छिपे एक जंगली भालू ने उन पर अचानक झपट्टा मार दिया। हमले में श्याम लाल को गंभीर चोटें आईं। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह भालू को भगाया।
जनपद सदस्य ने निभाई मानवीय जिम्मेदारी
घटना की सूचना मिलते ही जनपद सदस्य रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल गंभीर रूप से घायल श्याम लाल को अपने वाहन से बैढ़न जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार श्याम लाल की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर उठे सवाल
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव के आसपास गश्त बढ़ाई जाए और भालू को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए।
प्रशासन और वन विभाग की चुप्पी चिंता का विषय
इस घटना को लेकर अभी तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशासन की चुप्पी ने ग्रामीणों की चिंता और आक्रोश को और बढ़ा दिया है।
सवाल उठता है – आखिर ग्रामीण कब तक जान जोखिम में डालते रहेंगे…