Singrauli News – नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने छात्रों के साथ किया नुक्कड़ नाटक
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान नशे से दूरी है

By सोनू विश्वकर्मा
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के नेतृत्व में लगातार विद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य
छात्रों को बाल्यकाल से ही नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने समेत उनमें सकारात्मक सोच विकसित करना तथा अभिभावकों को भी शामिल कर परिवार स्तर पर जागरूकता फैलाना है। इस अभियान में छात्र चित्रकला, निबंध, स्लोगन, रंगोली, पोस्टर इत्यादि प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशामुक्त समाज के प्रति अपनी सशक्त अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर रहे हैं। मोरवा में भी एसडीओपी के. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में मंगलवार को श्री साईं सैल मंगलम महाविद्यालय के छात्रों ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नुक्कड़ नाटक कर नशे के विरुद्ध अपनी सुंदर प्रस्तुति दे लोगों को जागरूक करने की कोशिश की।
थाना प्रभारी मोरवा
यू.पी. सिंह के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर श्री साईं सेल मंगलम कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकों ने मिलकर मोरवा अस्पताल तिराहे में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशे के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम कर वहां उपस्थित लोगों, बच्चों, स्कूली बच्चों एवं ऑटो रिक्शा चालकों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया।