राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुभागो में भूमि विवाद प्रकरणो पर की जन सुनवाई आयोजित

राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सभी अनुभागो में भूमि विवाद प्रकरणो पर की जन सुनवाई आयोजित
सिंगरौली 26 जुलाई 2025/कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री के द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो को संयुक्त रूप से जिले के भूमि संबंधी विवादो के निराकरण हेतु तीनो उपखण्डो में जन सुनवाई आयोजित प्रकरणो का निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज जिले के समस्त उपखण्डो में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से जन सुनवाई आयोजित कर जन सुनवाई में आने वाले आवेदको के प्रकरणो को गौर से सुनते हुयें निराकरण कराया गया। उपखण्ड सिंगरौली में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते सहित तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला,अभिषेक यादव, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना दिवेदी सहित पुलिस विभाग के अधिकारियो के उपस्थिति में उपखण्ड कार्यालय सभागार में जन सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें कुल 52 आवेदको द्वारा अपने प्रकरणो के निराकण हेतु आवेदन दिया गया। उक्त प्रकरणो पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार करते हुयें 3 प्रकरणो को अंतिम रूप से निराकृत किया गया।
अनुभाग देवसर में राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जन सुनवाई में 37 प्रकरण प्राप्त हुये में जिनमें 11 प्रकरणो को अंतिम रूप से निराकृत किया गया। सरई में प्राप्त 70 प्रकरणो में 10 को अंतिम रूप से निराकृत किया गया। तथा चितरंगी मे भूमि विवाद के निराकरण हेतु आयोजित जन सुनवाई में प्राप्त 89 प्रकरणो में से 15 प्रकरणो का अंतिम रूप से निराकृत किया गया। उपखण्ड माड़ा में प्राप्त 37 प्रकरणो में से 12 तथा दुधमनिया में प्राप्त 5 प्रकरणो मे से 2 को अंतिम रूप से निराकृत किया गया। इसी प्रकार बरगवा में आयोजित जन सुनवाई में 23 प्रकरण प्राप्त हुयें जिन मे से 17 प्रकरणो को अंतिम रूप से निराकृत किया गया। इस प्रकार जिले के समस्त अनुभागो में आयोजित जन सुनवाई में प्राप्त कुल 313 प्रकरणो में 70 प्रकरणो को अंतिम रूप से निराकृत किया गया। जन सुनवाई के दौरान समस्त एसडीएम, पुलिस विभाग के एसडीओपी सहित राजस्व एवं पुलिस अमला उपस्थित रहा।