टेक्नोलॉजी

चीनी एआई चैटबॉट डीपसीक ने मचाया पूरी दुनिया में तहलका, भारत भी नहीं बचा

गूगल ट्रेंड्स पर खोजिए डीपसीक. अफ्रीका के कुछ देशों और ग्रीनलैंड को छोड़ दुनिया का कोई हिस्सा ऐसा नहीं, जहां लोग बड़ी संख्या में इसके बारे में नहीं खोज रहे. इस चीनी कंपनी ने ऐसा क्या किया कि दुनिया इसकी टेक्नोलॉजी को ऐसे आंखें फाड़कर देख रही है? ऐसा लग रहा है जैसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ये इंटरनेट और एआई के बाद का सबसे बड़ा आविष्कार हो!

क्या है एआई चैटबॉट डीपसीक

पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लेने वाली डीपसीक एक चीनी एआई कंपनी है. अगर आपने चैटजीपीटी यूज किया है, तो आप जानते होंगे कि आर्टिफिशियल टेलिजेंस वाली ये टेक्नोलॉजी क्या काम करती है, और कैसे करती है? ये आपकी भाषा में आपके सवाल का जवाब देने के लिए तैयार होती है.

दूसरे टूल्स से काफी सस्ता

इस एआई कंपनी डीपसीक ने असल में किया क्या है, कैसे इसके आने से पूरी दुनिया में एआई को लेकर तहलका मच गया है? तो चीन की ये कंपनी दावा कर रही है कि इसने मात्र 60 लाख डॉलर में अपना एआई मॉडल बनाया है. तुलना के लिए जान लीजिए कि आज चैटजीपीटी को मात्र 10 दिन चलाने का खर्च भी इससे ज्यादा है.

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *