दमोह

जियावन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 साल से फरार वारंटी अब्बास खान गिरफ्तार

जियावन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अब्बास खान उर्फ लोले को गिरफ्तार कर लिया है।

जियावन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अब्बास खान उर्फ लोले को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्र.क्र. एवं धारा 171/2006 धारा -379 भादवि के तहत की गई है।

गिरफ्तार वारंटी का नाम अब्बास खान उर्फ लोले पिता होसियार खान है, जो ग्राम चौराडांड थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) का निवासी है।

इस कार्रवाई के पीछे पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भापुसे) के निर्देशन और अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम (रा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन का योगदान रहा है।

जियावन पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर रेड कार्यवाही करके वारंटी को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, सउनि जे.पी. वर्मा, प्र.आर. रमेश चंदन, प्र.आर. सुरेश सोनी, प्र.आर. उमेश रावत, आर. राहुल, आर. दिनेश, आर. शिवभान आदि की सराहनीय योगदान रही है।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *