देश-विदेशसिंगरौली

जिले का मान बढ़ाया, अंशिका सिंह ने जेईई मेन्स में हासिल की शानदार रैंक

By सोनू विश्वकर्मा 

शनिवार को जेईई मेंस सेशन 2 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें सिंगरौली जिले के मोरवा थाना में पदस्थ निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह की सुपुत्री अंशिका सिंह ने 1370 रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिजनों को अपितु पूरे जिले को गौरान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

गौरतलब है कि इस परीक्षा में जहां सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ लिस्ट 93.10 परसेंटाइल थी, वहां अंशिका सिंह ने 99.9173404 परसेंटाइल हासिल कर देश भर में अपना लोहा मनवाया।

यह परिणाम आने के बाद अंशिका सिंह के पिता उमेश प्रताप सिंह एवं माता अनुपमा सिंह को बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है। वहीं कठिन परिश्रम में लगी अंशिका आगामी जेईई एडवान्स की तैयारी में लगी है। जिसकी परीक्षा आगामी माह 18 मई को आयोजित की जाएगी, वहीं इसका परिणाम 2 जून को निकलेगा। बताते चलें कि अंशिका सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस विन्ध्यनगर से पूरी की, वहीं 11वीं कक्षा के बाद ही आगामी की पढ़ाई के लिए वे कोटा चली गई थी।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *