भाजपा नेता छेड़ खानी मामले में शिवसेना ने थाने में दिया शिकायती पत्र
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, शिवसेना ने की कड़ी निंदा

By कार्यालय
सीधी। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब समय प्रेस में कार्यरत एक युवती द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया गया। यह मामला सामने आते ही पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक संगठनों में भी आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
इस घटना को लेकर शिवसेना जिला इकाई,
सीधी ने तीव्र विरोध जताते हुए थाना कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि यह न केवल महिला गरिमा का हनन है, बल्कि पत्रकारिता जैसे सम्मानित पेशे की महिलाओं के लिए असुरक्षा की स्थिति दर्शाता है।
शिवसेना की ओर से तीन प्रमुख मांगें की गई हैं— आरोपी सुरेश सिंह चौहान के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए, मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई हो, और पीड़िता को सुरक्षा दी जाए।
विवेक पांडे ने कहा, “
सत्ता की आड़ में इस प्रकार का घिनौना कृत्य शर्मनाक है और कानून को तत्काल संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।” फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। पीड़िता और पत्रकार समुदाय न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।