मध्य प्रदेशशहडोल

शहडोल में भीषण हादसा: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 की मौत और 20 घायल

जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर देवलोंद थानाक्षेत्र अंतर्गत करौंदिया

By राज कुमार कुशवाहा 

जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर देवलोंद थानाक्षेत्र अंतर्गत करौंदिया- गड़ा रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। 6 गंभीर घायलों को रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे पिकअप के बाइक से टकराने के बाद हुआ-

पुलिस से हासिल जानकारी के अनुसार बैगा परिवार की बारात देवलोंद के करौंदिया गांव से शादी के बाद वापस अपने गांव सीधी जिले के बहेराडोल के मझौली गांव लौट रही थी। बाराती पिकअप में थे, जबकि दूल्हा-दुल्हन एक अन्य वाहन में सवार थे। दो दर्जन से अधिक बारातियों से भरी पिकअप करौंदिया से करीब तीन किलोमीटर आगे पहुंची थी कि सामने बाइक आ गई।

पिकअप की रफ्तार तेज थी, लिहाजा वह बाइक से टकराने के बाद पलट गई

पिकअप के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण पिकअप सवारों की मदद को आगे आए। पिकअप के नीचे दबने से 4 बारातियों रामभान बैगा पिता सदन बैगा (45), प्रेमलाल पिता राम मनोहर बैगा (40), शिव पूजन बैगा पिता जयपाल बैगा ( 35 ) तथा गोरेलाल बैगा की मौत हो गई।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *