सिंगरौली
SINGRAULI: बहन के घर से निकला युवक, जंगल में मिला शव पुलिस जांच में जुटी हत्या या आत्महत्या
बहन के घर घूमने आए युवक का जंगल में लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपनी बहन के घर घूमने आए 23 वर्षीय युवक का सजहर जंगल में एक पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है.बताया जा रहा है कि युवक सीधी जिले का रहने वाला था.सोमवार को जंगल में किसी ग्रामीण ने शव लटकता देख इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जियावन पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का चेहरा और शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह कंकाल का रूप ले चुका था.पुलिस ने कपड़े से शव की पहचान की है.शव की पहचान 23 वर्षीय बाबूलाल सिंह पिता जगजाहिर सिंह के रूप में की गई है.,प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक सीधी जिले के भुईमाड़ थाना के घोरौली का रहने वाला था.कुछ दिनों पहले सिंगरौली जिले के सरई में वह अपनी बहन के घर घूमने आया था.बाजार जाने के लिए बहन के घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.परिजनों ने युवक की गुमशुदगी भी सरई थाने में दर्ज करवाई थी.