Breking News – बारगवां थाना क्षेत्र ग्राम बड़ोखर में एक 45 वर्षीय महिला की कुआ में गिरने से हुई मौत
सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र बड़ोखर में कुएं में गिरने से लगभग 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली / जिले के बरगवा थाना क्षेत्र बड़ोखर में कुएं में गिरने से लगभग 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि लगभा पिछले 4 से 5 महीने से दिमाकी हालत सही नहीं था बीते रात लगभग 12 बजे तक साथ में सही थी सोने के बाद सुबह उठ देखा तो पता नहीं चला और फिर आस पास में खोजा गया कही नहीं मिली तो आस पास के कुआं में भी खोजा गया बाहर से नहीं दिखा तो कांटा लगा कर कुआं चेक करने पर स्वयं की कुआ में मिली
मृतक का नाम व पता
छोटकनिया जायसवाल पति लालबहादुर जायसवाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवाशी बड़ोखर जिला सिंगरौली
घटना की सूचना मिलते ही
बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू की टीम मैके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस हादसे से मृतक छोटकनिया के परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छोटकनिया के शवों को पंचनामा कर तत्कालीन बैढन ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है