मध्य प्रदेशसिंगरौली

नाबालिको से करा रहे पीसीसी सड़क की मजदूरी,मनरेगा के कार्यों में सरपंच सचिव चला रहे अपनी मनमर्जी

देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में मनरेगा के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है

By लाले विश्वकर्मा 6261729146

देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी में मनरेगा के तहत पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है।

पीसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है

यहां कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड या कार्य का उल्लेख करने वाला बोर्ड नहीं लगाया गया है। कार्यस्थल में मजदूरों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, छाया के लिए टेंट, प्राथमिक उपचार, ठंडा पानी की भी व्यवस्था नहीं है।

गौरतलब है कि

बालश्रम कानून के तहत नाबालिगों से ऐसे काम कराने पर दो साल की सजा और पचास हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। इस कड़े कानून के बाद भी सिंगरौली जिले में ग्राम पंचायत साजापानी के सरपंच और सचिव नाबालिक बच्चों से काम करवा रहे हैं।

इससे पहले भी ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी नाबालिको से पी सीसी सड़क पर मजदूरी करवाती रही है

 

बताया गया है कि बच्चे वयस्कों के मुकाबले कम मजदूरी पर काम करने तैयार हो जाते हैं। इसलिए ऐसे काम कम उम्र के बच्चों से कराए जाते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल है जो जांच का विषय है अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट सरपंच और सचिव पर कार्रवाई होती है या नही।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *