पीएम किसान की 20वीं किस्त पाने के लिए किसानों को करने होंगे ये जरूरी काम

By लाले विश्वकर्मा
PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो सिर्फ किसानों के लिए चलाई जाती हैं।
वैसे तो राज्य भी किसानों के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाते हैं,
लेकिन केंद्र सरकार की एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) है। इस योजना से जुड़कर आप आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ किसानों को मिलता है और इस बार इस योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है।
ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, अगर आप इस योजना से जुड़े हैं और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको अगली किस्त का लाभ पाने के लिए कुछ काम करवाने होंगे, जिसके बारे में आप आगे जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन से काम हैं जो 20वीं किस्त का लाभ पाने के लिए जरूरी हैं।
किसानों को ये तीन काम जरूर करवाने चाहिए-
पहला काम- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और 20वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है।
योजना से जुड़े हर किसान को ये काम करवाना होता है।
ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर वहां से ये काम करवा सकते हैं। इसके अलावा आप योजना के आधिकारिक पोर्टल Pmkisan.gov.in या किसान ऐप से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
दूसरा काम- किस्त का लाभ उठाने के लिए जो दूसरा काम करना होता है
वो है जमीन का सत्यापन। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसमें आपको अपनी जमीन का सत्यापन करवाना होता है और जब सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका काम पूरा हो जाता है।
तीसरा काम- इसी तरह अगर आप किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधार लिंकिंग का काम करवाना होता है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना होगा। अगर यह काम पूरा नहीं हुआ तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।