Singrauli News – जिला पंचायत का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
यहां एक मृत पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाने का फरमान जारी कर दिया गया है

By राज कुमार कुशवाहा
सिंगरौली: जिला पंचायत अक्सर सुर्खियों में रहता है. अब जिला पंचायत विभाग ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके कारण अधिकारियों की फजीहत हो रही है. दरअसल, यहां एक मृत पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाने का फरमान जारी कर दिया गया है.यह वायरल पत्र में पत्र क्रमांक सहित 21 अप्रैल 2025 को जारी हुआ है।
यह अजब कारनामा करने के बाद अधिकारी मीडिया के सवालों से बच रहे हैं। वही चर्चा है-
कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का यह गैर जिम्मेदाराना काम हैं। वरना मृत कर्मचारियों की ड्यूटी कैसे लग जाती।जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत विभाग 23 अप्रैल से 14 मई 2025 तक जिले में दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के सहयोग से ग्राम पंचायतों में मेडिकल बोर्ड और मूल्यांकन-परीक्षण शिविर होने वाले हैं। लेकिन इस आयोजन में जिला पंचायत ने जोबगढ़ पंचायत के मृत पंचायत सचिव ललनराम का नाम ड्यूटी लिस्ट में डाल जारी कर दिया।
इसके लिए विभिन्न ग्राम पंचायत के छः सचिवों का नाम भी है-
अब सवाल ये है कि क्या ये कोई टाइपिंग गलती है या फिर सिंगरौली में भूत-प्रेत की ड्यूटी भी लगने लगी है? पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल पत्र के संबंध में जब अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एवं सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग सीईओ अनुराग मोदी से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वायरल पत्र विभाग का ही है या फेंक पत्र है। इसकी पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता।