उत्तर प्रदेशदेश-विदेशमध्य प्रदेश
मीनल खान को बस से वापस भेजने का मामला CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी के मामले में वकील का बयान
CRPF जवान से शादी कर भारत आई पाकिस्तान की मीनल खान को वीजा खत्म होने के बाद देश छोड़ने का नोटिस मिला

By लाले विश्वकर्मा
CRPF जवान से शादी कर भारत आई पाकिस्तान की मीनल खान को वीजा खत्म होने के बाद देश छोड़ने का नोटिस मिला. आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. मीनल डिपोर्टेशन बस में बैठ चुकी थीं, लेकिन उनके वकील ने कोर्ट से आखिरी समय में राहत दिलाई.
पाकिस्तान की मीनल खान, जो भारतीय CRPF जवान मुनिर खान की पत्नी हैं,
उन्हें भारत से डिपोर्ट किया जाना था. दोनों की ऑनलाइन मुलाकात के बाद मई 2024 में निकाह हुआ था. मीनल मार्च 2025 में भारत आई थीं. लेकिन उनका शॉर्ट टर्म वीजा 22 मार्च को समाप्त हो गया.22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया. मीनल को भी 29 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया. मीनल ने पहले ही अपने वीजा विस्तार के लिए आवेदन कर रखा था, जो गृह मंत्रालय में लंबित था.