क्राइममध्य प्रदेश

रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल कलेक्टर से कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की

By लाले विश्वकर्मा 

जिले के पिथौरा ब्लाक के ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत भी की.

 

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर द्वारा एक वर्ष पूर्व खसरा,

बी वन देने के एवज में पांच सौ रुपये का रिश्वत लेने का कथित वीडियो कलेक्टर को देकर कार्रवाई की मांग की. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंड्रीपानी हल्का नंबर 50 के पटवारी विजय प्रभाकर खसरा, बी वन निकालने के नाम पर 500 सौ रुपये की मांग कर रहे हैं और उनके हाथ में 500 सौ का नोट दिख रहा है.

ग्रामीण ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की.

 

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष हैं. और रिश्वत लेने के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं.

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *