Singrauli News Road Accident तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
सिंगरौली/ कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत सोमवार सुबह नौगई स्थित भगवती एजेंसी के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

By कार्यालय
सिंगरौली/ कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत सोमवार सुबह नौगई स्थित भगवती एजेंसी के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बाइक पर सवार होकर धीरज कुशवाहा उम्र 18 पिता दीनबंधु कुशवाहा निवासी ग्राम तेलदह चिनगी टोला तथा अमेरिका कुशवाहा तथा एक अन्य जा रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे धीरज कुशवाहा उम्र 18 पिता दीनबंधु कुशवाहा ग्राम तेलदह चिनगी टोला की मौत हो गयी जबकि अमेरिका कुशवाहा तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को आनन फानन में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची खुटार चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया तथा आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।