मध्य प्रदेशसिंगरौली
सिंगरौली में भीषण सड़क हादसा महिला की मौके पर मौत, पति गंभीर रूप से घायल
सिंगरौली के जयंत चौकी क्षेत्र में मुडवानी डैम के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ

By लाले विश्वकर्मा
सिंगरौली के जयंत चौकी क्षेत्र में मुडवानी डैम के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कोयले से लोड ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला सीता कुमारी सिंह निवासी अमलोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार,
पति-पत्नी एक शादी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।