मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News सिंगरौली पुलिस की बड़ी सफलता: 4 दिन बाद लापता बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपी
सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के तहत थाना सरई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है

By लाले विश्वकर्मा
सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत थाना सरई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 4 दिन से लापता 14 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
बालिका के पिता ने
7 मई 2025 को थाना सरई में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बालिका की पता तलाश की और 11 मई 2025 को उसे सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में शामिल
सहायक उप निरीक्षक कमलेश प्रजापति और पुष्पा गिरी ने भी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।