मध्यप्रदेश में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू 800 से ज्यादा मकान और दुकान प्रभावित
मध्यप्रदेश में सोमवार से सिंहस्थ-2028 से पहले सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसका श्रीगणेश वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक के भाग में भवनों के प्रभावित हिस्सों को हटाने से किया जाएगा

By जिला कार्यालय
मध्यप्रदेश में सोमवार से सिंहस्थ-2028 से पहले सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसका श्रीगणेश वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक के भाग में भवनों के प्रभावित हिस्सों को हटाने से किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी करके भवनों के प्रभावित हिस्सों में निशान लगाने जैसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
यह भी पढ़े :- सिंगरौली में नशे का कहर हीरोइन माफिया पंकज सिंह का नेटवर्क फैलाता जहर पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल
तक लंबाई 1.23 किलोमीटर है यह मार्ग भी 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा-
इस सड़क मार्ग पर बने 354 भवन प्रभावित होंगे। यहां पर 14 धार्मिक स्थल हैं। इस परियोजना पर कुल 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नोटिस जारी किए गए निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि दोनों सड़क मार्गों को चौड़ा करने के संबंध में भवन मालिकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए थे। भवनों का जो हिस्सा सड़क मार्ग में आएगा, उस पर लाल निशान लगाए गए हैं। पहले चरण में वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा चौराहे तक चौड़ीकरण किया जाएगा। कुछ लोगों ने अपने आप ही अपने भवन का हिस्सा हटा लिया है।