दिल्लीदेश-विदेशभोपालमध्य प्रदेश

FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयानबाजी को लेकर कहा- इतनी कठोर कार्रवाई…

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह अपने ऊपर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं

By जिला – कार्यालय 

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह अपने ऊपर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान देने वाले विजय शाह पर एफआईआर का आदेश मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दिया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार, 14 मई की शाम इंदौर के महू तहसील के मानपुर थाने में मंत्री पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में विजय शाह ने कहा है

कि मामले में इतनी कठोर कार्रवाई की जरूरत नहीं थी. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. वह अपने बयान के लिए माफी भी मांग चुके हैं. विजय शाह के वकील सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग रखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना के प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाली सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह के विवादित भाषण पर हाई कोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान ले लिया था. मंत्री की भाषा को गटर स्तर का बताते हुए हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर केस दर्ज करने को कहा था.

इस आदेश के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए

मंत्री के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 (देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना), 196(1) (बी) (अलग-अलग समुदायों में शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 197(1)(सी) (धार्मिक, भाषाई या दूसरे आधार पर किसी समुदाय के सदस्य के बारे में सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करना) के तहत दर्ज की

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *