खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वार आयोजित “माँ तुझे प्रणाम” योजना में जिले के युवा रजनीश विश्वकर्मा लौटे अपने शहर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित

राज कुमार कुशवाहा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित “माँ तुझे प्रणाम” योजना में जिले के युवा रजनीश विश्वकर्मा का चयन सत्र 2023-24 के लिए किया गया था। इस योजना के तहत युवाओं को मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक क्षेत्रों में भ्रमण कराना था।
योजना में चयन के उपरांत रीवा संभाग के दल के साथ
सिंगरौली जिले के 1 ब्लॉक समन्वयक राकेश मिश्रा एवं 8 युवाओं का दल 26 मई को उज्जैन के लिए रवाना हुआ। 3 दिवसीय इस यात्रा के दौरान युवाओं को उज्जैन स्थित महर्षि संदीपनी आश्रम, मंगलनाथ मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर, महाकाल लोक, गढ़कालिका मंदिर, भर्तहरी गुफा एवं मंदसौर स्थित गांधीसागर डेम व पशुपतिनाथ मंदिर में भ्रमण कराया गया।
इस दौरान उन्हें वहाँ की संस्कृति एवं इतिहास की विस्तृत जानकारी दी गई-
युवा रजनीश विश्वकर्मा ने बताया कि इस योजना में उनका चयन राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में किए गए उत्कृष्ट खेल के आधार पर किया गया था। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुओं को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।