ए .बी.व्ही.पी. के कार्यकर्ताओं ने कहा कॉलेज परिसर में छात्राओं से होता है छेड़खानी, शिकायत के बाद भी पुलिस नही करती कार्रवाई
कोतवाली परिसर में एव्हीबीपी एवं पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

कोतवाली परिसर में एव्हीबीपी एवं पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
ए .बी.व्ही.पी. के कार्यकर्ताओं ने कहा कॉलेज परिसर में छात्राओं से होता है छेड़खानी, शिकायत के बाद भी पुलिस नही करती कार्रवाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राएं कोतवाली बैढ़न पहुंच गये। जहां उक्त छात्रों एवं पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। छात्रों ने टीआई पर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में सीएसपी आ गये और ज्ञापन लेकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया।
एव्हीबीपी के महाविद्यालय अध्यक्ष राहुल विश्वकर्मा, विभाग संयोजक निखिल वर्मा ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रशासन की लापरवाही से छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नही की गई तो अभाविप आंदोलन करेगा। कोतवाली पहुंच उक्त छात्र संगठनों का आरोप है कि महाविद्यालय में आराजक तत्वों का बोलबाला है। अपराधिक गतिविधियां चल रही हैं। छेड़-छाड़ एवं असमाजिक तत्वों से छात्राएं भयभीत रहती हैं। छात्रों ने ज्ञापन सौपने के पूर्व कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।
इन मांगों को लेकर पहुंचे थे कोतवाली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कोतवाली बैढ़न में पहुंच पुलिस की उदासीनता को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाई। उनकी मांग है कि
कॉलेज परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर तत्काल कार्रवाई हो। छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज के पास महिला पुलिस की नियमित तैनाती की जाए। छेड़छाड़ की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उक्त ज्ञापन में अजीत शाह, अनूप वर्मा, अभय केशरवानी, शिवदास शाह, स्मृति बैस सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।