क्राइममध्य प्रदेशसिंगरौली

माड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 82 शीशी कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

माड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 82 शीशी कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

सिंगरौली (माड़ा)। थाना माड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडीन युक्त कफ सीरप बेचने वाले एक आरोपी को धरदबोचा है। आरोपी के पास से 82 शीशी Onrex Vings कंपनी की कफ सीरप बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹16,400 बताई जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के. के. पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।

दिनांक 02.07.2025 को माड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माड़ा मार्केट क्षेत्र के इको पार्क रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से कोडीन युक्त कफ सीरप बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में उसकी पहचान जयप्रसाद शाह पिता रामचरित्र शाह (उम्र 45 वर्ष), निवासी सुलियारी थाना माड़ा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 82 शीशी कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद की गई, जिसके वैध दस्तावेज भी वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

उक्त प्रकरण में थाना माड़ा में अपराध क्रमांक 358/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में अदालत वैढन में पेश किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उप निरीक्षक खेलन सिंह करिहार, सउनि अवधेश पटेल, सउनि राजेश मिश्रा, प्र.आर. अनिल गर्ग (420), प्र.आर. धीरेन्द्र पटेल (443), प्र.आर. पतिराज सिंह (280), प्र.आर. रामसुख यादव (228), आर. राजकुमार सिंह (136), आर. आविद कुरैशी (569), आर. अखिल साहू (131) एवं आर. राजा (230) की अहम भूमिका रही।

थाना माड़ा पुलिस की इस तत्परता व सजगता की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। मादक पदार्थों के विरुद्ध यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *