24 घंटे में बड़ी सफलता: थाना माड़ा पुलिस ने अपहृता को सकुशल किया दस्तयाब

24 घंटे में बड़ी सफलता: थाना माड़ा पुलिस ने अपहृता को सकुशल किया दस्तयाब
सिंगरौली (माड़ा)। थाना माड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के अप.क्र. 354/25 धारा 137(2) बीएनएस में दर्ज अपहरण के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार, फरियादी राजकुमार शाह, निवासी ग्राम रौंदी, थाना माड़ा, ने दिनांक 29.06.2025 को शाम 8:33 बजे थाना माड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुबह 10:00 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के. के. पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
लगातार प्रयास एवं पतासाजी के बाद पुलिस टीम ने दिनांक 01.07.2025 को दोपहर 12:05 बजे अपहृता को ग्राम माड़ा से दस्तयाब कर लिया। तत्पश्चात उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपहृता के धारा 164 के तहत बयान के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सउनि राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक पतिराज सिंह (क्रमांक 280), प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग (क्रमांक 420), आरक्षक आविद कुरैशी (क्रमांक 569) तथा आरक्षक अखिल साहू (क्रमांक 131) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना माड़ा पुलिस की इस तत्परता एवं सतर्कता की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है।