आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवा अतिथि शिक्षको के पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवा अतिथि शिक्षको के पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
सिंगरौली 3 जुलाई 2025/ प्राचार्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवा द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य सह सचिव मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी परिपालन में संस्था एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवॉ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शैक्षणिक पदो पर अतिथि शिक्षक से अध्यापन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उन्होने बताया कि पीजीटी रसायन विज्ञान हेतु रिक्त एक पद के लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तरीर्ण होना आवश्यक है। पीजीटी भौतिक विज्ञान 1 पद शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातकोत्तर एव 50 प्रतिशत के साथ बीएड अनिवार्य है। पीजीटी आईटी 1 पद शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातकोत्तर एव 50 प्रतिशत के साथ बीएड अनिवार्य है। टीजीटी गणित 2 पद संबंधित विषय मे स्नातक एवं 50 प्रतिशत अंको के साथ बीएड प्लस सीटीईटी अनिवार्य है। टीजीटी अंग्रेजी 1 पद शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातक एवं 50 प्रतिशत अंको के साथ बीएड प्लस सीटीईटी अनिवार्य है। पीईटी खेल 1 पद पुरूष शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में स्नातक, बीपीईडी, एमपीईडी 50 प्रतिशत के साथ। अतिथि शिक्षक हेतु योग्य आवेक आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 5 जुलाई को विद्यालय में साक्षात्कार हेतु सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होकर अपना भौतिक सत्यापन कराये।दस्तावेज सत्यापन उपरांत दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक साक्षातकार होगा।अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज एव अनुभव प्रमाण पत्र के साथ 2 फोटो अपने साथ लाना सुनिश्चित करेगे।अनुभव एव सीटेट वाले अभ्यर्थी को पहले प्राथमिकता दी जायेगी। मानदेय एनईएसटीएस भर्ती नियमानुसार देय होगा। तथा अभ्यार्थी का चयन मैरिट के आधार पर किया जायेगा।