मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – सीएम मोहन यादव के निर्देशों की उड़ रही धज्जियाँ – सरई थाना प्रभारी की लापरवाही से रातभर दौड़ते हैं अवैध रेत ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि महान नदी, खुनुआ, नया, तीनगुड़ी, दियागड़ई और जट्टा टोला जैसे स्थानों से अवैध उत्खनन व परिवहन लगातार जारी है

सिंगरौली सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से सड़क पर धमाचौकड़ी मचाते हैं, जिससे आमजन का सफर खतरे से खाली नहीं रहता। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि शाम ढलते ही सड़कें असुरक्षित हो जाती हैं, क्योंकि रेत माफियाओं के ट्रैक्टर फर्राटा भरते हुए निकलते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

बताया जा रहा है कि महान नदी, खुनुआ, नया, तीनगुड़ी, दियागड़ई और जट्टा टोला जैसे स्थानों से अवैध उत्खनन व परिवहन लगातार जारी है। पिछले छह महीनों में यह कारोबार और तेज़ हो गया है, ट्रैक्टरों की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है। इससे जहां सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं आमजन के लिए सड़क पर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।

सीएम के निर्देशों की अनदेखी

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बार-बार कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने और अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने की बात कह चुके हैं। सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी थी कि अवैध खनन और रेत माफियाओं पर नकेल कसी जाए और जिम्मेदार थाना प्रभारियों को जवाबदेह बनाया जाए।
लेकिन सरई थाना प्रभारी पर इन निर्देशों का कोई असर दिखाई नहीं देता। आरोप है कि थाना प्रभारी पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं और रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

क्षेत्रीय जनता के डायलॉग :

  • “सीएम साहब कहते हैं अवैध कारोबार बंद करो, लेकिन यहां थाना प्रभारी के रहते सब खुलेआम चल रहा है।”
  • “हमारी शिकायतों को बार-बार अनसुना किया गया, आखिर कब तक जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलें?”
  • “पुलिस की मिलीभगत के बिना यह कारोबार इतना बड़ा नहीं हो सकता।”

सवालों के घेरे में थाना प्रभारी

जनता का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री की स्पष्ट हिदायतों के बावजूद थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं कर रहे, तो यह सीधा-सीधा लापरवाही ही नहीं बल्कि आदेशों की अवहेलना है। अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि सरई थाना प्रभारी किसके संरक्षण में अवैध रेत कारोबारियों को खुली छूट दे रहे हैं।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *