Singrauli News – थाना जियावन में विजयादशमी पर हुआ पारंपरिक शस्त्र पूजन
विजयादशमी पर विधायक विश्वामित्र पाठक, पुलिस अधिकारी एवं ग्रामीण रहे मौजूद

By सोनू विश्वकर्मा
जियावन (सिंगरौली)। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी गुरुवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ थाना जियावन में मनाया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में पारंपरिक ढंग से शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सभी थानों में निभाई जा रही परंपरा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन पर जिले के सभी थानों में विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जा रही है। इसी कड़ी में थाना जियावन में भी थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने शस्त्रों की शास्त्रवत पूजा-अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किया।
विधायक ने दी शुभकामनाएँ
कार्यक्रम में विधायक विश्वामित्र पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना में भाग लेकर विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि विजयादशमी केवल पर्व ही नहीं बल्कि प्रेरणा है, जो यह संदेश देती है कि सत्य और न्याय की विजय निश्चित है। शस्त्र हमारी सुरक्षा और धर्म की रक्षा के प्रतीक हैं, जिनका प्रयोग सदैव मानवता और समाज की सेवा में होना चाहिए।
अधिकारी और ग्रामीणजन रहे शामिल
पूरे आयोजन का संचालन एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर थाना जियावन का संपूर्ण पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी थाने पहुंचे और अधिकारियों के साथ दशहरे के इस पारंपरिक पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
पूरे थाना परिसर में इस दौरान धार्मिक और श्रद्धामय वातावरण बना रहा। हवन, पूजा और आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का समापन किया गया।