Singrauli News विजयदशमी पर बरगवां थाने में शस्त्र पूजन, विधायक और पुलिस अधिकारियों ने की विधिवत पूजा
कार्यक्रम में विशेष रूप से देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, मोरवा एसडीओपी गौरव कुमार पाण्डेय, बरगवां थाना प्रभारी समीर सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे

By सोनू विश्वकर्मा
बरगवां (सिंगरौली)। विजयदशमी के शुभ अवसर पर बरगवां थाना परिसर में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें शस्त्रों की पूजा कर समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए शक्ति व सामर्थ्य की कामना की जाती है।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई जा रही है। इसी क्रम में बरगवां थाने में भी विधिविधान से पूजा-अर्चना संपन्न हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, मोरवा एसडीओपी गौरव कुमार पाण्डेय, बरगवां थाना प्रभारी समीर सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। पूजा के समय थाने के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने शस्त्रों की आरती उतारी और सुरक्षा व शांति की मंगलकामना की।
इस अवसर पर विधायक श्री मेश्राम ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। शस्त्र हमारी रक्षा और न्याय की स्थापना के साधन हैं, जिनका प्रयोग सदैव धर्म और मानवता की भलाई के लिए होना चाहिए। पूजा के समय स्थानीय ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर विजयदशमी पर्व की परंपरा में सहभागिता निभाई। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।