मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News 30 हजार रिश्वत लेते डाक्टर गिरफ्तार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश दर्ज करने के लिए मांगे थे 1 लाख रुपए, लोकायुक्त रीवा की टीम ने दबोचा

चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य को लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को कलंकित करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य को लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएम रिपोर्ट) में मौत का कारण सर्पदंश दर्ज करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

मामला बगैया गांव का है, जहां की निवासी फूलमती सिंह ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। फूलमती सिंह के पति जयपाल सिंह की जून 2025 में सांप के काटने से मौत हो गई थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख दर्ज कराने के लिए डॉ. अमरजीत सिंह और सुपरवाइजर राजकुमार वैश्य ने गई परिजनों पर दबाव बनाकर 1 लाख रुपए घूस देने की मांग की।

शिकायत पर कार्रवाई

लोकायुक्त टीम ने शिकायत का बारीकी से सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने पर रीवा संभाग के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रणनीति के तहत परिजनों को रकम देने के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार को जैसे ही 30 हजार रुपए। रुपए की पहली किस्त आरोपी डॉक्टर और सुपरवाइजर ने ली, टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया, निरीक्षक एस. राम मरावी समेत कई अधिकारी शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अचानक मची हलचल से अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए आरोपियों को हिरासत में लेकर लोकायुक्त ने शुरू की जांच

लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले की आड़ में और भी कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना ने जिलेभर में आक्रोश फैला दिया है।

ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिस स्वास्थ्य तंत्र से लोगों की जान बचाने की उम्मीद रहती है, वहीं के अधिकारी संवेदनहीन होकर मृतक के परिजनों का शोषण कर रहे थे। लोगों ने मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह का कृत्य करने की हिम्मत न जुटा सके।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *