मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News पुरैल जंगल में छह गौवंशों की संदिग्ध मौत महुआ व आटे में यूरिया मिलाकर खिलाने का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही

ह बड़ी घटना सामने आई, जहां चार गाय और दो बैलों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

By सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली– जिले के सरई थाना क्षेत्र के पुरैल फॉरेस्ट जंगल में शनिवार सुबह बड़ी घटना सामने आई, जहां चार गाय और दो बैलों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर महुआ और आटे में यूरिया मिलाकर गौवंशों को खिलाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सरई थाना प्रभारी जितेंद्र भदौरिया, एसआई नृपेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृत जानवरों का पंचनामा कराया। फरियादी बृजेन्द्र साकेत की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भगवान दास पिता दौलत साकेत, निवासी पुरैल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 115/25, धारा 3(25) बीएनएस एवं 4/9 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

प्रत्यक्षदर्शी आत्माराम वैश्य ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जंगल आया। ग्रामीणों में इसे पैसहवा नाम से जाना जाता है और पहले यह जंगल विभाग में चौकीदार था। उसने जंगल में महुआ, यूरिया और नमक डाल दिया, जिसे गौवंशों ने खा लिया। कुछ ही देर में मवेशी गिरने लगे और छह की मौके पर ही मौत हो गई।

पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत गौवंशों का पोस्टमॉर्टम किया। पशु चिकित्सा अधिकारी सकारी अनामिका विश्वकर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहर प्रतीत होता है। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं,

जिनकी रिपोर्ट से ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

पुलिस ने कहा कि यदि जांच में साबित होता है कि जानबूझकर जहरीला पदार्थ खिलाया गया है, तो आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *