मुख्यमंत्री ने 503 करोड़ के 54 निर्माण कार्यो का किया लोकापर्ण और शिलान्यास
सिंगरौली नक्शे में दूर है पर मेरे दिल के सबसे करीब है - मुख्यंमत्री

सिंगरौली नक्शे में दूर है पर मेरे दिल के सबसे करीब है – मुख्यंमत्री
बहनो को रक्षाबंधन में मिलेगे 250 रूपये अतिरिक्त
दीवाली से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 15 सौ रूपये हर माह
बरिगवां से परसौना तक फोरलेन सड़क, सरई में एसडीएम कार्यालय तथा 100 बिस्तर अस्पताल
एवं माड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
गुरू पूर्णिमा में प्रदेश भर में स्कूलों के लिए भवन, सड़क और अन्य निर्माण कार्यो का होगा लोकापर्ण
संदीपनि ऋषि ने कृष्ण को शिक्षा दी, हम संदीपनि स्कूलों से लाखों कृष्ण बनायेंगे
सिंगरौली में 9 हजार आदिवासी परिवारों को मिले है वनाधिकार पट्टे
श्रीअन्न खरीदने पर किसान को एक हजार रूपये प्रति क्विंटल मिलेगी अतिरिक्त राशि
मुख्यमंत्री ने 503 करोड़ के 54 निर्माण कार्यो का किया लोकापर्ण और शिलान्यास
सिंगरौली 4 जुलाई 2025. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित महिला सशक्तिकरण तथा आदिवासी गौरव सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में 503 करोड़ रूपये की लागत के 54 निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली प्रदेश के नक्शे में भोपाल से दूर है लेकिन मेरे दिल के सबसे करीब है। सिंगरौली के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। सिंगरौली में 9 हजार अनुसूचित जनजाति परिवारों को वनाधिकार पट्टे का लाभ दिया गया है। धरती आबा योजना, जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनओं से लाखों जनजाति परिवार लाभ उठा रहे हैं। सिंगरौली मे देश में कोयले की सबसे मोटी परत है। सिंगरौली देश की उर्जाधानी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बरगवां से परसौना तक फोरलेन सड़क बनाई जायेगी। सरई में एसडीएम कार्यालय और 100 बिस्तरों का अस्पताल परीक्षण करके बनाया जायेगा। माड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा। सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे के निर्माण में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी का ठेका समाप्त कर दिया गया है। नई एजेंसी तय करके टेण्डर की कार्यवाही कर दी गई है। बरसात के बाद इस सड़क का तेजी से निर्माण कार्य किया जाएगा। मुख्यंमत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार ने प्रदेश के 94 हजार प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि प्रदान की है। जिन बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हे लैपटाप दिया गया है। शिक्षा के विकास के लिए हमने दो साल में 15 हजार विद्यार्थियों को स्कूटी दी है। शिक्षा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। गुरू पूर्णिमा पर स्कूल भवनों और सड़कों का लोकापर्ण पूरे प्रदेश में किया जायेगा। कक्षा नौवीं और कक्षा छठवीं के विद्यार्थियो को नि:शुल्क साइकिल दी जा रही है। भगवान कृष्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए उज्जैन के संदीपनि आश्रम आये थे। महाऋर्षि संदीपनि ने भगवान कृष्ण को 64 कलाओं में प्रवीण किया। हम संदीपनि विद्यालयों के माध्यम से प्रदेश में लाखों कृष्ण बनायेंगे। कृष्ण और सुदामा की मित्रता की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बहनों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। रक्षाबंधन में लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहनों को 1250 रुपए की राशि के साथ 250 रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। हम महीने भर रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे। दीवाली से लाड़ली बहना योजना से 15 सौ रूपये की राशि हर माह दी जायेगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना से 51 लाख बेटियाँ लाभान्वित हुई हैं। इनमें से पात्र बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 672 करोड़ रूपये की राशि दी गई है। प्रदेश के 5 लाख महिला स्वसहायता समूहों से जुड़ी 62 लाख बहनों को कई आर्थिक लाभ दिए गए हैं। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत सीटें बहनों को दी जायेंगी । मुख्यमंत्री ने कहा किप्रधानमंत्री आवास योजना से प्रधानमंत्री जी ने लाखों गरीब परिवारों को लाभान्वित किया है। अब तक जो गरीब परिवार इस योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं उनका सर्वेक्षण किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्ति इसमें अपना नाम शामिल करायें। प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान कार्ड योजना से 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी है। एयर एंबुलेंस से रोगियों को नि:शुल्क बड़े अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अंगदान करने वालों को हम सम्मानित करेंगे तथा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है। कश्मीर में आतंकवादियो ने दुस्साहस दिखाकर कायराना हमला किया तो प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उसे मारा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देश की सेना के गौरव में चार चांद लगा दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के सम्मान और गरीबों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमने कैबिनेट की बैठक भी रानी दुर्गावाती और राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की। श्रीअन्न खरीदने पर किसानों को एक हजार रूपये प्रति क्विटल अतिरिक्त राशि दी जा रही है। किसानों से 26 सौ रूपये प्रति क्विंटल में गेंहू की खरीद की गई जो देश में सर्वाधिक है। महिलाओं के लिए हमने बजट में 27 हजार 147 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इसमें से केवल लाड़ली बहना योजना के लिए ही 18 हजार 699 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश में एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पौधा रोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। समारोह में विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम ने स्वागत उद्बोधन देते हुये क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न मांगे रखीं। विधायक ने देवसर विधानसभा क्षेत्र में 5 सीएम राइज स्कूल, 4 कालेज तथा गोड़ परियोजना की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री का सरई पहुंचने पर परम्परागत आदिवासी लोक नृत्य गुदुम बाजा से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों के साथ मादल पर थाप दी। मुख्यमंत्री को रंग-बिरंगी आदिवासी टोपी पहनाकर और धनुष बाण भेंट करके स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने श्रीअन्न तथा महुये से बने लड्डूओ का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना तथा अन्य योजनाओ के हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया। सम्मेलन में जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके, पीएचई मंत्री, राज्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्र, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम, विधायक सिहावाल विश्वामित्र पाठक, पूर्व विधायक सुभाष रामचरित, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल शाह, कांत देव सिंह, दिलीप शाह अध्यक्ष सिंगरौली विकास प्राधिकरण, अनुराधा सिंह, प्रवीण पाठक तथा बड़ी सख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और हजारों महिलाएं उपस्थित रहीं। सम्मेलन में कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।