Singrauli News – अपहृत नाबालिग बालिका प्रशंसा के पात्र बने निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा और उनकी टीम, बालिका सकुशल बरामदको माड़ा पुलिस ने चंद दिनों में किया दस्तयाब
सिंगरौली। थाना माड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब अपहरण की शिकार 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को केवल कुछ ही दिनों में दस्तयाब कर लिया गया

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। थाना माड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब अपहरण की शिकार 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को केवल कुछ ही दिनों में दस्तयाब कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली श्री के.के. पाण्डेय के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुई।
थाना माड़ा में दर्ज प्रकरण अपराध क्रमांक
355/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत यह मामला सामने आया था, जिसमें एक 16 वर्षीय बालिका दिनांक 30.06.2025 की रात्रि लगभग 2:00 बजे घर से अचानक गायब हो गई थी। बालिका के पिता द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर तत्काल मामला पंजीबद्ध कर टीम गठित कर गहन खोजबीन शुरू की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में
गठित टीम द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई, सुराग जुटाए गए, लोगों से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए अंततः दिनांक 05.07.2025 को नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया।
दस्तयाबी के बाद बालिका से पृथक से पूछताछ की गई
जिसमें उसने बताया कि वह स्वेच्छा से अपनी सहेली के पास गई थी और उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक या संज्ञेय घटना नहीं घटी है। बालिका के बयान धारा 180 बी.एन.एस.एस. एवं धारा 183 बी.एन.एस.एस. के तहत दर्ज किए गए, तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका:
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सउनि अवधेश पटेल, प्रधान आरक्षक रामसुख यादव (228) एवं महिला आरक्षक सुनीता मंडलोई (559) ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उनकी सजगता, सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के चलते न केवल बालिका को सुरक्षित वापस लाया जा सका, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा भी मजबूत हुआ।
माड़ा पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता भरी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। यह प्रकरण न केवल पुलिस की कार्यकुशलता का परिचायक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि कानून व्यवस्था को लेकर सिंगरौली पुलिस पूरी तरह सजग और कर्तव्यनिष्ठ है।