Singrauli News – सिंगरौली हादसाः खनुआ मोड़ पर तेज रफ्तार हाईवा ने तीन मजदूरों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

By राज कुमार कुशवाहा
सिंगरौली – ज़िले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खनुआ मोड़ पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब तीन मजदूर मोटरसाइकिल से प्लांट में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में खनुआ मोड़ पर एक तेज़ रफ्तार हाइवा वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया
हादसे में ठरकठेला गांव निवासी बृजभान सिंह पिता लक्ष्मण धारी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक और घायल सभी मजदूर बकहुल पंचायत के ठरकठेला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जैसे ही घटना की सूचना गांव वालों को मिली,
बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मौके पर मौजूद पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषी वाहन चालक पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
घटना की सूचना पाकर सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हाईवा चालक की तलाश जारी है।
इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है
वहीं चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती, वे चक्का जाम खत्म नहीं करेंगे।