Singrauli News – चितरंगी में बढ़ती चोरियों ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, बीट प्रभारी की कार्यशैली पर उठे सवाल
ग्राम रमडिहा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए

By Lale Vishwakarma
सिंगरौली / चितरंगी – गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम रमडिहा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते 10 दिनों में इलाके में 3 से अधिक चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिनमें लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी हो चुकी है। इन घटनाओं का अब तक खुलासा न हो पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि चोर बेहद योजनाबद्ध ढंग से उन घरों को निशाना बना रहे हैं
जहां लोग या तो बाहर थे या घर में कम सदस्य मौजूद थे। घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि चोरों ने पहले घरों की रेकी की और उसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया। इन चोरियों के बाद बीट प्रभारी की जिम्मेदारी और कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय चोर बिना किसी डर के लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस का रवैया बेहद लापरवाह नजर आ रहा है। लोगों का आरोप है कि या तो बीट प्रभारी ने सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया, या फिर मिली जानकारी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है
लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है और वे सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस क्या कर रही है? क्या चोरों की ताकत अब पुलिस से ज्यादा हो गई है? क्षेत्रवासियों ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि गढ़वा क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरती जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो, और बीट व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए ताकि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।